Maruti Brezza CNG Booking : लोकप्रिय कार मारुति सुजुकी सीएनजी सेगमेंट में धूम मचा रही है। ऑटो मार्केट में प्रतिस्पर्धी कंपनियों से आगे निकलने की होड़ में Maruti Suzuki अब अलग-अलग वाहन सेगमेंट में cng model उपलब्ध कराने में लगी हुई है। कंपनी अब ब्रेजा को भी सीएनजी वर्जन में लाने वाली है। मारुति सुजुकी ने ब्रेजा सीएनजी को auto expo 2023 में पेश किया था और अब इसकी बुकिंग शुरू कर दी गयी है। Maruti Brezza CNG को ग्राहक 25,000 रुपये की advance amount देकर बुक कर सकते हैं।
पढ़ें :- Suzuki recalls 4 lakh two-wheelers : सुजुकी ने 4 लाख टू-व्हीलर्स को किया रिकॉल, मरम्मत निःशुल्क की जाएगी
बात करें मारुति ब्रेजा CNG के डिलीवरी की तो यह अगले दो से महीने में शुरू की जा सकती है। कंपनी की यह पहली cng model होगी जिसे सभी ट्रिम में उपलब्ध कराया जाएगा, आमतौर पर कंपनी सिर्फ निचले ट्रिम में CNG विकल्प देती है। Maruti Brezza CNG को LXI, VXI, ZXI and ZXI+ Variants में उपलब्ध कराया जाएगा। यह मारुति सुजुकी की पहली सीएनजी वाहन होगी जिसे automatic gearbox के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।
Maruti Brezza CNG के इंजन विकल्प की पुष्टि हो चुकी है। इसमें के15सी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो कि अर्टिगा व एक्सएल6 जैसे मॉडल्स में दिए गये हैं। petrol version में यह 100 एचपी का पॉवर व 136 newton meter torque प्रदान करता है। CNG वर्जन में यह इंजन 88 एचपी का पावर व 121.5 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करेगा। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल व6-speed automatic gearbox दिया जाएगा। एक्सएल6 में यह इंजन 26.11 किमी/किग्रा का माइलेज देता है।
Maruti Brezza CNG को वर्तमान में 8.19 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जा रहा है जो कि top model के लिए 13.88 लाख रुपये तक जाती है। इसके मुकाबले CNG version 90,000 रुपये तक महंगी हो सकती है।
वर्तमान में Maruti Brezza CNG को टक्कर देने के लिए बाजार में कोई मॉडल नहीं है और ऐसा लगता नहीं कि Petrol Models Brezza के प्रतिस्पर्धियों को निकट भविष्य में CNG version में लाया जाएगा।