Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Maruti Brezza : मारुति ब्रेज़ा ने पार किया 10 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा , बनी  गेम-चेंजिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी

Maruti Brezza : मारुति ब्रेज़ा ने पार किया 10 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा , बनी  गेम-चेंजिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी

By अनूप कुमार 
Updated Date

Maruti Brezza : भारतीय ऑटो बाजार में चल रही प्रतिस्पर्धा में मारुति ब्रेज़ा ने अपना एक मुकाम बना​ लिया है। ब्रेजा ने सभी प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ते हुए रफतार की दुनिया सबसे आगे निकल गई है। भारतीय बाजार में मौजूद ब्रेज़ा कंपनी का एक काफी पापुलर प्रोडक्ट है। कंपनी ने 8 महीने के अंदर 10 लाख यूनिट सेल किए हैं। वहीं मारुति ब्रेज़ा ने मार्च 2016 में लॉन्च से लेकर नवंबर 2023 के अंत तक, ब्रेज़ा की 996,608 इकाइयां बिकने का अनुमान है, जो कि दिसंबर 2023 के पहले सप्ताह में पार कर जाने वाले मिलियन आंकड़े से केवल 3,392 इकाइयां कम है। वित्त वर्ष 2024 के पहले 8 महीनों में ब्रेज़ा की बिक्री इसे वर्तमान में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनाती है।  गेम-चेंजिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी की दस लाख इकाइयों तक पहुंचने में 94 महीने या 7 साल और आठ महीने लगे हैं।

पढ़ें :- Maruti Suzuki reduced prices : मारुति सुजुकी की इन दो SUV की कीमत गिरी, करें लाखों की बचत

भारत में 900,000 इकाइयों की संचयी बिक्री दर्ज करने के आठ महीने बाद, मारुति ब्रेज़ा ने भारत के अल्ट्रा-प्रतिस्पर्धी उपयोगिता वाहन (यूवी) बाजार में 10,00,000 या मिलियन-यूनिट मील का पत्थर पार कर लिया है। 8 मार्च, 2016 को लॉन्च से लेकर दिसंबर 2023 की शुरुआत तक गेम-चेंजिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी की दस लाख इकाइयों तक पहुंचने में 94 महीने या 7 साल और आठ महीने लगे हैं।

Advertisement