Maruti Suzuki Brezza : कॉम्पैक्ट SUV के दौर बहुत कम समय में ग्राहकों के बीच अपनी जगह बनाने वाली Maruti Suzuki Brezza की जमकर बिक्री हो गई है। कंपनी ने इसे 2016 में पेश किया था। उस समय इसका नाम Maruti Suzuki Vitara Brezza था। जिसे आगे चलकर इसका इस्तेमाल अपनी flagship suv के लिए किया, इसे भी पिछले साल लॉन्च किया है।आईये जानते है इसकी कीमत और खूबियों के बारे में।
पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज
मारुति ब्रिसा की क्षमताएं
कंपनी ने लोकप्रिय ब्रेजा संरचना को एक बॉक्सी सिल्हूट में पेश किया। SUV को एक नया डिज़ाइन किया गया ग्रिल, C- आकार की LED DRL लाइट्स, बिल्कुल नई LED हेडलाइट्स, स्किड प्लेट के साथ अप-टू-डेट फ्रंट और रियर बंपर, ट्विन-टोन अलॉय व्हील और LED टेललाइट्स दिए गए हैं। यह एसयूवी कई कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। साथ ही, आपको इस SUV में Android Automobile, Apple CarPlay के साथ 9.-इंच का टचस्क्रीन स्मार्टप्ले प्रोफेशनल+ इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऐप सपोर्ट के जरिए 40 से ज्यादाconnected features मिलते हैं। कुछ अन्य प्रभावी क्षमताओं में एक Power sunroof, a head-up display (एचयूडी), छह एयरबैग तक, एक 360-डिप्लोमा पार्किंग कैमरा और बहुत कुछ शामिल है।
इंजन और पॉवर की बात करें तो नई मारुति सुजुकी ब्रेजा में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, इसी इंजन का यूज कंपनी एक्सएल6 और एर्टिगा में भी करती है। यह इंजन 101 bhp की पावर और 136.8 Nm का peak torque generated करने में सक्षम है। इंजन को 5-speed manual gearbox और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-speed torque-converter automatic transmission के साथ पेश किया गया है।
मारुति ब्रेजा के प्राइस की बात करें तो 8.18 लाख रुपये से शुरू होती है और 14.03 लाख रुपये एक्स शोरूम तक है।