Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Maruti Suzuki Cars Price Hike : मारुति सुज़ुकी ने कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया, मॉडलों में अलग-अलग होगी

Maruti Suzuki Cars Price Hike : मारुति सुज़ुकी ने कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया, मॉडलों में अलग-अलग होगी

By अनूप कुमार 
Updated Date

Maruti Suzuki Cars Price Hike : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि वह अपने कारों की कीमत बढ़ाएंगी। खबरों के अनुसार, कंपनी ने जारी एक बयान में बताया कि लगातार बढ़ती लागत के कारण कंपनी यह कदम उठा रही है।  हालांकि कंपनी ने फिलहाल यह नहीं बताया कि किस मॉडल पर कितने वृद्धि की जाएगी लेकिन जनवरी 2024 से मारुति की कारें महंगी हो जाएंगी। जनवरी 2024 से नई कीमतें लागू हो जाएंगी। अगर आपने मारुति की कार खरीदने का सोचा था तो बजट को बढ़ाने की तैयारी करें। मारुति सुजुकी ने बताया है कि  उसके सभी मॉडलों में अलग अलग होगी। कंपनी ने कहा कि उसके ऊपर बढ़ती लागत का प्रेशर है। महंगाई और कमोडिटी प्राइस में इजाफे को देखते हुए कंपनी यह फैसला करना पड़ा।

पढ़ें :- Maruti Suzuki reduced prices : मारुति सुजुकी की इन दो SUV की कीमत गिरी, करें लाखों की बचत

कार निर्माता कंपनी ने आखिरी बार 1 अप्रैल, 2023 से सभी मॉडल रेंज में अपनी कारों की कीमतों में 0.8% की बढ़ोतरी की थी। इस साल की शुरुआत से शेयर में 25% की बढ़ोतरी हुई है। इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी सस्ती कारों से लेकर प्रीमियम MPV कार तक बेचती है।

BSE फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि वो लागत कम करने और वृद्धि की भरपाई करने के लिए ज्यादा से ज्यादा कोशिश करती है। हालांकि, कुछ मामलों में महंगाई को बाजार में भी शिफ्ट करना पड़ा सकता है। बता दें कि मारुति सुजुकी देश में कारों की सबसे ज्यादा बिक्री करती है। भारत में इसके WagonR, Baleno, Alto जैसे मॉडल्स काफी पसंद किए जाते हैं।

Advertisement