Masoom Sawaal Poster Controversy : फिल्म ‘मासूम सवाल’ (Masoom Sawaal) के पोस्टर में सेनेटरी पैड पर भगवान कृष्ण की तस्वीर बनाई गई है। जिसे लेकर लोग अपने तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं, संत समाज भी इस पोस्टर से नाराज लग रहा है। इस फिल्म रिलीज से सिर्फ एक दिन पहले ही इस फिल्म को लेकर बवाल हो गया है।
पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'
बता दें कि कुछ दिनों पहले एक फिल्म आई थी, जिसका टाइटल था ‘काली’ (Kaali). इस फिल्म को लेकर कोई भी कॉन्ट्रोवर्सी नहीं हुई थी, जब तक इसका पोस्टर सामने नहीं आया था। इस डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इतना ही नहीं, मां काली के एक हाथ में LGBTQ समुदाय का ध्वज भी दिखाया है। इस फिल्म का पोस्टर सामने आने के बाद खूब बवाल मचा था । अब एक बार फिर से एक और पोस्टर को लेकर बवाल उठ रहा है।
पोस्टर पर हो रहे इस बवाल के चलते डायरेक्टर संतोष उपाध्याय और एक्ट्रेस एकावली खन्ना ने बयान जारी किया है। जब एकावली से पूछा गया कि क्या उन्हें पोस्टर के विवाद को लेकर जानकारी है? तो एकावली ने बताया कि ‘मुझे इस तरह के विवाद की कोई सूचना नहीं है। मैं सिर्फ इतना बता सकती हूं कि मेकर्स का ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था। वो किसी की भी भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं। इसका पूरा मकसद पीरियड्स को लेकर चली आ रही दकियानूसी सोच को बदलना था। अंधविश्वास के लिए समाज में कोई जगह नहीं है। ऐसे में महिलाओं पर जबरन प्रथाएं थोपना गलत है।’
डायरेक्टर ने रखा अपना पक्ष
पढ़ें :- लॉस एंजिल्स में लगी आग में फंसीं नोरा फतेही, बोलीं- हमें 5 मिनट पहले ही घर छोड़ने का मिला नोटिस
फिल्म ‘मासूम सवाल’ (Masoom Sawaal) के डायरेक्टर संतोष उपाध्याय ने फिल्म के पक्ष में कहा कि ‘कई बार हमारा चीजों को देखने का नजरिया बहुत अलग होता है। नजरिए की वजह से ही गलतफहमी पैदा होती है। फिल्म की कहानी पीरियड्स पर बेस्ड है इसलिए पैड दिखाना जरूरी हो जाता है। फिल्म के पोस्टर में पैड है और श्री कृष्ण भी है।’
फिल्म में नितांशी गोयल, एकावली खन्ना, शिशिर शर्मा, मधु सचदेवा, रोहित तिवारी, वृंदा त्रिवेदी, रामजी बाली, शशि वर्मा जैसे कलाकार मुख्य किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी कमलेश के मिश्रा ने लिखी है।