Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mathura News: श्री कृष्ण जन्म स्थान परिसर में हुआ नंद उत्सव का कार्यक्रम, श्रद्धालुओं ने लिया बढ़ चढ़कर भाग

Mathura News: श्री कृष्ण जन्म स्थान परिसर में हुआ नंद उत्सव का कार्यक्रम, श्रद्धालुओं ने लिया बढ़ चढ़कर भाग

By शिव मौर्या 
Updated Date

Mathura News: समूचे ब्रज मंडल में नंद उत्सव की धूम मची हुई है और सभी मंदिरों में नंद उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी के चलते शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्म स्थान सेवा संस्थान के द्वारा श्री कृष्ण जन्म स्थान परिसर में लाला का नंदोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बधाई गायन भी किया गया जिस पर सभी श्रद्धालु नाचते गाते हुए नजर आए।

पढ़ें :- मथुरा में लड्डू गोपाल को लेकर पहुंची महिला थाने लाई गई, ईदगाह में जलाभिषेक की घोषणा के बाद प्रशासन रहा अलर्ट

कार्यक्रम के दौरान हीरे जवाहरात, खेल खिलौने, फल, वस्त्र ,जमकर लुटाए गए और यह उपहार लूटने के लिए श्रद्धालुओं में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए श्री कृष्णा जन्म स्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा एवं हिंदूवादी नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन नंदा सबका कार्यक्रम मंदिर प्रसार में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है और इस बार भी यह भाव कार्यक्रम किया गया है।

 

नंद उत्सव में झूमे लोग, नंद बाबा के घर बधाईयों की गूंज
भगवान योगीराज श्री कृष्ण के जन्म उत्सव के बाद गोकुल में नंद उत्सव का भव्य आयोजन हुआ। नंद बाबा के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। समूची गोकुल नगरी नंद बाबा के घर जाकर खुशियों के उत्सव में शामिल हुई। गोकुल का नंद उत्सव बेहद आकर्षक तरीके से मनाया जाता है। इस दौरान श्री कृष्ण जन्म उत्सव के बाद नंद उत्सव में गोकुल में पहले डॉला निकल गया उसके बाद नंद बाबा के घर बृजवासियों ने बधाइयां दी। इस दौरान कान्हा के आगमन पर खुश होकर नंद बाबा ने बृजवासियों को जमकर माखन मिश्री मेवा वस्त्र सोने चांदी के आभूषण जमकर लुटाए।

रिपोर्ट-राजेश सोलंकी

पढ़ें :- मथुरा में बड़ा हादसा: करंट से बचने की कोशिश की तो पिकअप ने कुचला; 2 बच्चियों समेत चार की मौत, कई घायल
Advertisement