मुंबई। एक्टर वरुण तेज (Actor Varun Tej) और एक्ट्रेस नोरा फतेही (Actress Nora Fatehi) की जोड़ी आने वाली फिल्म ‘मटका’ के पार्टी सॉन्ग ‘ले ले राजा’ (Party Song ‘Le Le Raja’) आज रिलीज हो गया। इसके साथ धमाल मचा रहा है। इस हिट गाने फैंस लट्टू हो रहे हैं। गाने में नोरा फतेही का सिजलिंग अवतार (Nora Fatehi Sizzling Moves) देखने को मिला, जो दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है। गाने के पोस्टर में इसकी झलक भी देखने को मिली है, जिसमें एक रेट्रो थीम का इस्तेमाल किया गया है।
पढ़ें :- प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म 'द ब्लफ' का ट्रेलर रिलीज, खूनी एक्शन अवतार ने मचाया तहलका
फिल्म ‘मटका’ (Film Matka) 14 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में दर्शकों को एक शानदार कहानी के साथ-साथ शानदार संगीत का भी आनंद मिलेगा। ‘ले ले राजा’ गाना पार्टी (Party Song ‘Le Le Raja’) एंथम बनने के लिए पूरी तरह तैयार है, और यह फिल्म की प्रमोशन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
रिलीज हुआ ‘ले ले राजा’: