Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हर पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, हमें सतत सतर्क और सावधान रहना होगा: सीएम योगी

हर पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, हमें सतत सतर्क और सावधान रहना होगा: सीएम योगी

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। रक्षाबंधन, जन्माष्टमी समेत अन्य त्योहारों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि त्योहारों का यह समय कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत अति संवेदनशील है। साथ ही कहा, पर्व एवं त्योहार के अवसर पर सभी जनपदों में विद्युत की निर्बाध आपूर्ति हो।

पढ़ें :- यूपी एसटीएफ में तैनाती पर अखिलेश यादव ने खड़े किए सवाल, कहा-10 फीसदी वालों को 90 फीसदी तैनाती

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, त्योहारों का यह समय कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत अति संवेदनशील है। अतः हमें सतत सतर्क और सावधान रहना होगा। हर पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए स्थानीय आवश्यकताओं को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं।

इसके साथ ही उन्होंने पर्व एवं त्योहार के अवसर पर सभी जनपदों में विद्युत की निर्बाध आपूर्ति को लेकर निर्देश दिए हैं। कोई भी प्लांट डाउन नहीं होना चाहिए, जहां भी फॉल्ट हो उसे तत्काल ठीक कराएं। साथ ही कहा, पूरे प्रदेश में पर्व और त्योहार हर्ष एवं उल्लास के साथ आयोजित हों। फील्ड में तैनात अधिकारी आम जनता के लिए अपने कार्यालयों के द्वार खुले रखें। किसी भी मामले को लंबित न रखें, बल्कि त्वरित निस्तारण की प्रक्रिया अपनाएं।

Advertisement