Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mayawati मोदी सरकार पर बड़ा अटैक, युवाओं से पकौड़ा बिकवाने का बीजेपी अपना संकीर्ण विज़न बदले

Mayawati मोदी सरकार पर बड़ा अटैक, युवाओं से पकौड़ा बिकवाने का बीजेपी अपना संकीर्ण विज़न बदले

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने गुरुवार को रेलवे की आरआरबी -एनटीपीसी परीक्षा (RRB -NTPC Exam) में हुई धांधली को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) युवाओं से पकौड़ा बिकवाने की अपनी संकीर्ण मानसिकता को बदले। बीजेपी (BJP) गरीब बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद करे।

पढ़ें :- RBI Governor Shaktikanta Das : आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती , हालत स्थिर

मायावती (Mayawati) ने गुरूवार को ट्वीट किया कि पहले यूपीटीएनटी और अब रेलवे के आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट (RRB -NTPC Result ) को लेकर यूपी व बिहार में कई दिनों से भारी हंगामा जारी है। यह सरकारों की विफलताओं का ही प्रमाण हैं। गरीब युवाओं व बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के साथ ऐसे खिलवाड़ और विरोध करने पर उनकी पिटाई सर्वथा अनुचित।

पढ़ें :- संविधान समाज के सबसे ग़रीब और कमज़ोर वर्गों की रक्षा के लिए है एक शक्तिशाली औजार : राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण गरीबी व बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है। सरकारी नौकरी व उनमें आरक्षण की सुविधा गौड़ हो गई है। ऐसे में वर्षों से छोटी सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा भी सही से नहीं होना अन्यायपूर्ण। बीजेपी युवाओं से पकौड़ा बिकवाने का अपना संकीर्ण विज़न बदले।

Advertisement