Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मायावती ने भाजपा में जारी अंदरुनी खींचतान पर कसा तंज, बेरोजगारी और महंगाई पर भी घेरा

मायावती ने भाजपा में जारी अंदरुनी खींचतान पर कसा तंज, बेरोजगारी और महंगाई पर भी घेरा

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश भाजपा के अंदर चल रही खींचतान पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, अन्दुरुनी लड़ाई अगर सदन में भी हावी न होकर जन व प्रदेशहित में कार्यों का निर्वहन हो तो बेहतर होगा। दरअसल, बीते कई दिनों से यूपी भाजपा के अंदर खींचतान की खबरें आ रहीं हैं। इसको लेकर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है।

पढ़ें :- बसपा सुप्रीमो मायावती ने गृहमंत्री अमित शाह पर साधा निशाना, कहा-बाबा साहेब का संसद में अनादर को लेकर देश भर में आक्रोश

अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर लिखा कि, यूपी विधानसभा का मानसून सत्र कल सोमवार से प्रारंभ हो रहा है, जिसमें सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी। हालांकि, यह सत्र भी संक्षिप्त ही होगा, किन्तु भाजपा में जारी घमासान व इनकी अन्दुरुनी लड़ाई अगर सदन में भी हावी न होकर जन व प्रदेशहित में कार्यों का निर्वहन हो तो बेहतर होगा।

उन्होंने आगे लिखा कि, यूपी में बाढ़ की तबाही से प्रभावित लाखों परिवारों को सरकारी मदद की तत्काल आवश्यकता है, जिनके प्रति सरकार का उदासीन रवैया चिन्तनीय। अतिक्रमण के नाम पर लोगों को उजाड़ने के बजाय सरकार गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व बिगड़ी कानून-व्यवस्था से त्रस्त लोगों के जीवन सुधार पर ध्यान दे।

Advertisement