McDonald’s US offices layoffs : फूड रिटेल चेन मैकडॉनल्ड्स ने अमेरिका में अपने ऑफिस को अस्थायी रुप से बंद कर दिया है। , कंपनी छंटनी की तैयारी कर रही है। खबरों के अनुसार, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को इस संबंध में सूचना दे दी है। और इस बात की आशंका है कि McDonald’s बड़े पैमाने पर restructuring करने जा रही है।
पढ़ें :- EU welcomes Gaza ceasefire : यूरोपीय संघ ने गाजा में युद्ध विराम समझौते का स्वागत किया
Burger giants ने अपने कर्मचारियों को भेजे ई.मेल में सोमवार से work from home करने की सलाह दी है। यह बुधवार तक रहेगा। कंपनी employees की छंटनी की जानकारी virtual रुप से करेगी। कंपनी कितने लोगों को नौकरी से निकालेगी, इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन एक बात साफ है कि बड़े पैमाने पर बदलाव की तैयारी है।
इस बीच कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को vendor और दूसरी पार्टी के साथ मीटिंग को कैंसिल करने को भी कह दिया है।