Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मीडिया की टीम ने नौतनवा नगरपालिका एकादश को 19 रनों से हराया

मीडिया की टीम ने नौतनवा नगरपालिका एकादश को 19 रनों से हराया

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा इंटर कालेज के मैदान में नगरपालिका एकादश और मीडिया इलेवन के बीच मैत्री पूर्ण खेल का आयोजन हुआ।इस दौरान मीडिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नगरपालिका की टीम को 139 रनों का लक्ष्य दिया।बाद में खेलते हुए नगरपालिका की टीम कड़े मुकाबले में 120 रन ही बना सकी।मीडिया टीम ने इस मैच को 19 रनों से जीत लिया।

पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज रविवार को नौतनवा इंटर कालेज के मैदान में सुबह 8 बजे दोनों टीमें मैदान में पहुंच गई।सबसे पहले टॉस जीतकर नगरपालिका की टीम ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया।मीडिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रनों के लक्ष्य दिया।इसमें कप्तान अमित त्रिपाठी ने 38 रन और धर्मेंद्र चौधरी ने 48 रन के बदौलत पूरी टीम ने 139 रन बनाया।इसके बाद मैदान में बैटिंग करने उतरी नगरपालिका की टीम के राशिद कुरैशी,राकेश जायसवाल और संजय पाठक ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और कड़े मुकाबले में 120 रन बना पाई ।

अंत में मुख्यअतिथि एसओ नौतनवा मनोज राय ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी देकर हौसला अफजाई की।

इस मैच में मैन ऑफ द मैच अमित त्रिपाठी, बेस्ट फील्डर सुदेश त्रिपाठी, बेस्ट बैटसमैन राकेश जायसवाल एंव बेस्ट फील्डर संजय पाठक रहे । इस दौरान नगरपालिका टीम के कप्तान बृजेश मणि त्रिपाठी ने विजेता टीम को बधाई दिया।इस दौरान सभासद पुप्पू जायसवाल,सभासद लल्लू,सभासद अनिल जायसवाल,सभासद संजय पाठक,सभासद राहुल दूबे,सभासद अजय दूबे, प्रमोद पाठक,सुजीत चौधरी, नीतीश मणि,गुड्डू जायसवाल, दिलीप त्रिपाठी, सचिन त्रिपाठी,विजय चौरसिया,राहुल त्रिपाठी, अफरोज खान,मनोज पांडेय,उमेश मद्धेशिया ,धर्मेंद्र चौधरी,रामशंकर सिंह,श्रवण यादव,रोहित कनौजिया,पुनीत वर्मा, अंगद शर्मा,विनोद पटवा समेत बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे ।

पढ़ें :- UP Weather Update: यूपी में बदलेगा मौसम का ​मिजाज, बारिश के साथ गिरेंगे ओले, सर्द हवा बढ़ाएंगी ठिठुरन

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

Advertisement