नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया(Australiya) का वेस्टइंडीज दौरा खत्म हो गया है। सोमवार (26 जुलाई) को दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक वनडे इंटरनेशनल मैच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इससे पहले वेस्टइंडीज (Westindies) ने पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (International series) 4-1 से जीती थी।
पढ़ें :- VHT 2024-25: महाराष्ट्र और कर्नाटक की टीमें विजय हजारे ट्रॉफी के सेमी-फाइनल में पहुंची; जानें- किससे होगी टक्कर
Very kind of Pollard lol pic.twitter.com/KbfsME2ZCS
— Did Australia win? (@Pacebouncy) July 26, 2021
सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड(Kieron Pollard) ऑफ स्पिन(Spinner) गेंदबाजी करते नजर आए। पोलार्ड ऑल-राउंडर हैं और मीडियम पेस(Medium Pacer) गेंदबाजी करते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान वह ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते दिखे। गेंदबाजी के दौरान पोलार्ड ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड को मांकड़िंग(Vinoo Mankading) की वॉर्निंग थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया(Social Media) पर शेयर किया जा रहा है।
पढ़ें :- CT 2025 Live Streaming: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैच कहां देख पाएंगे लाइव? जानें- डेट-टाइम, लाइव टेलीकास्ट व स्ट्रीमिंग की डिटेल्स