Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Meerapur By-Election : मुजफ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव में हाथ में पिस्टल लेकर पुलिस अधिकारी का VIDEO वायरल, EC ने लिया संज्ञान

Meerapur By-Election : मुजफ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव में हाथ में पिस्टल लेकर पुलिस अधिकारी का VIDEO वायरल, EC ने लिया संज्ञान

By संतोष सिंह 
Updated Date

Muzaffarnagar Meerapur By-Election: मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान ककरौली क्षेत्र से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस और महिलाओं के बीच नोकझोंक देखने को मिल रही है। इस वीडियो में ककरौली थाना इंचार्ज राजीव शर्मा हाथ में पिस्टल लिए हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में यह भी सुनाई दे रहा है कि पुलिस अधिकारी उपद्रव करने पर गोली चलाने की बात कह रहे हैं, जिससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया है। बताया जा रहा है कि मीरापुर उपचुनाव में पुलिस ने मोहल्ले से निकलने वाली सड़क पर घेराबंदी कर रखी थी, जिस पर महिलाओं ने विरोध जताया।

पढ़ें :- UP Air Pollution : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के 8 जिलों में अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद,अगले आदेश तक सिर्फ ऑनलाइन क्लास

इस दौरान AIMIM के प्रत्याशी अरशद राणा और पुलिस के बीच भी झड़प हुई। अरशद राणा के बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिसके बाद पोलिंग बूथ पर मोबाइल ले जाने को लेकर भी हंगामा हुआ।

मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित किया जाए

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वीडियो एक्स पोस्टर शेयर कर लिखा कि मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित किया जाए, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं।

चुनाव आयोग ने मामले पर लिया संज्ञान 

मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिसे पुलिस ने लाठी चार्ज कर तितर-बितर किया। सीकरी गांव में भी यही स्थिति रही, जहां पुलिस ने भीड़ को फटकार कर दौड़ाया। इस घटना ने चुनावी माहौल को और भी गर्मा दिया है। हालांकि, वायरल वीडियो को देखने के बाद चुनाव आयोग ने तुरंत इस मामले का संज्ञान लिया। इलेक्शन कमीशन ने मुजफ्फरनगर के 2 दारोगा और मीरापुर के एक सिपाही को ड्यूटी से हटा दिया है।

पढ़ें :- Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को ​सबसे ज्यादा मिल रहीं सीटें, महाविकास अघाडी को झटका
Advertisement