Viral Video : इस समय सोशल मीडिया पर मेक्सिको से एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि पक्षियों का एक बड़ा सा झुंड अचानक आसमान से मरकर नीचे की तरफ गिर रहा है।
पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'
इस वीडियो सैकड़ों पीले सिर वाले ब्लैकबर्ड्स आसमान से उस समय गिरे जब वे तेजी से आगे की तरफ बढ़ रहे थे। बताया जा रहा है कि इनके ऊपर से शिकारी पक्षी झपटे मारा और यह सभी गिर पड़े। जिनमें से कुछ की मौत हो गई है। वहीं कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसी घटनाएं अन्य कारणों से भी मेक्सिको में सामने आ रही हैं।
यहां देखें वीडियो…
WARNING: GRAPHIC CONTENT
Security footage shows a flock of yellow-headed blackbirds drop dead in the northern Mexican state of Chihuahua pic.twitter.com/mR4Zhh979K
पढ़ें :- Viral video: आगरा में थाने के सामने महिला को अचानक उठा प्रसव दर्द, पुलिसकर्मियों ने सड़क पर कराया डिलीवरी
— Reuters (@Reuters) February 14, 2022
बता दें कि यह वीडियो मेक्सिको के काउटेमोक की है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इस घटना का वीडियो जारी किया है। वहीं द गार्जियन ने विशेषज्ञों के हवाले से बताया कि पक्षियों को शायद ‘शिकारी पक्षी द्वारा ऊपर से नीचे की ओर झपट्टा मार दिया गया था’ इसलिए ऐसा हुआ है। यूके सेंटर फॉर इकोलॉजी एंड हाइड्रोलॉजी के एक पारिस्थितिक विज्ञानी डॉ. रिचर्ड ने कहा कि ऐसा लगता है कि पेरेग्रीन या बाज झुंड का पीछा कर रहा था।
रिपोर्ट के मुताबिक इस फुटेज में रहस्यमयी हालात में सैकड़ों पक्षियों को आसमान से गिरते हुए दिखाया गया है। जबकि उनमें से अधिकांश उड़ गए, जबकि कुछ पक्षियों के शव सड़कों पर बिखरे हुए देखे जा सकते थे। उधर दूसरी तरफ इस घटना के तुरंत बाद ऐसी अटकलें थीं कि घटना के पीछे 5G तकनीक काम कर रही है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि पशु चिकित्सकों ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। पक्षियों की मौत के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है, लेकिन इसके पीछे कई कयास लगाए जा रहे हैं। फिलहाल घटना का यह वीडियो वायरल हो रहा है।