Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Mexico Hot Air Halloon Bccident : मैक्सिको सिटी के पास हवा में हॉट एयर बैलून में लगी आग, दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत

Mexico Hot Air Halloon Bccident : मैक्सिको सिटी के पास हवा में हॉट एयर बैलून में लगी आग, दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत

By अनूप कुमार 
Updated Date

Mexico hot air balloon accident: मैक्सिको सिटी के पास उस समय बड़ा हादसा हो गया जब गर्म हवा के गुब्बारे में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और एक लड़की घायल हो गई। मैक्सिको सिटी के पास प्रसिद्ध तियोतिहुआकैन पुरातात्विक स्थल के ऊपर उड़ रहे एक हॉट एयर बैलून में आग लग गई। यह खतरनाक हादसा तब हुआ  जब हॉट एयर बैलून को आंतरिक गर्मी की वजह से आग ने घेर लिया। मेक्सिको की सरकार ने एक बयान में कहा कि आग लगने के बाद बैलून में सवार यात्री बैलून से कूद गए। इस हादसे में एक बच्चे के झुलसने की भी खबर है।

पढ़ें :- ISRO और SpaceX की साझेदारी कामयाब, भारत की सबसे एडवांस कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-N2 लॉन्च

मरने वाले यात्रियों की पहचान एक 39 वर्षीय महिला और एक 50 वर्षीय व्यक्ति के रूप में की गई है।   सरकरा द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इस हादसे में मरने वाले बच्चे का चेहरा आग से पूरी तरह से झुलस गया था।  इसके साथ ही उसका दाहिना पैर भी फ्रेक्चर हो गया था।

Advertisement