Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. mexico hurricane otis: मैक्सिको में तूफान ओटिस जानलेवा बना,चारों ओर तबाही का मंजर

mexico hurricane otis: मैक्सिको में तूफान ओटिस जानलेवा बना,चारों ओर तबाही का मंजर

By अनूप कुमार 
Updated Date

Mexico Hurricane Otis : मैक्सिको में ‘ओटिस’ तूफान ने भारी तबाही मचाई है। खबरों के अनुसार, मेक्सिको की सरकार ने गुरुवार को कहा कि तूफान ओटिस ने कम से कम 27 लोगों की जान ले ली। देश में आए सबसे शक्तिशाली तूफानों में से एक ने अकापुल्को के समुद्र तट रिसॉर्ट को नुकसान पहुंचाया, जिससे अरबों डॉलर का नुकसान हुआ। यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। चारों ओर तबाही का मंजर है। जगह जगह बिजली के खंभे और पेड़ जड़ से उखड़ गए।   सड़कों पर पानी भर गया, घरों और होटलों की छतें टूट गईं, कारें जलमग्न हो गईं और संचार, सड़क और हवाई पहुंच बंद हो गई। जिससे लगभग 900,000 की आबादी वाले शहर अकापुल्को में मलबे का निशान बन गया।

पढ़ें :- ISRO और SpaceX की साझेदारी कामयाब, भारत की सबसे एडवांस कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-N2 लॉन्च

राहत और बचाव कार्य के लिए सेना की तैनाती की जा रही है। खबरों के अनुसार, राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर ने मैक्सिको सिटी में एक संवाददाता सम्मेलन में तूफान से हुए नुकसान का आकलन करते हुए कहा, जो 165 मील प्रति घंटे (266 किलोमीटर प्रति घंटे) की हवाओं के साथ दक्षिणी मैक्सिको में पहुंचा।

Advertisement