Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. माइकल वॉन ने साधा ऋषभ पंत पर निशाना, बोले ये बात…

माइकल वॉन ने साधा ऋषभ पंत पर निशाना, बोले ये बात…

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। दोनो टीमें 1-1 मैच जीत कर सीरीज में बराबरी पर है। पहले मैच में 227 रनों से मिली हार का बदला भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों के बड़े अंतर से हरा के लिया। दोनो टीमों के लिए ये सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है। विश्व टेस्ट चैम्पियन​शिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से कौन भिड़ेगा। इसका फैसला इसी सीरीज से होना है।

पढ़ें :- IND vs AUS : यशस्वी जयसवाल ने बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान, दुनिया के सिर्फ 2 बल्लेबाजों ने ऐसा किया कारनामा

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी इस हार को नहीं पचा पा रहे है। कभी वो इस हार के लिए पिच को जिम्मेदार ठहरा रहे है तो कभी भारत के किसी खिलाड़ी की कमियां ढुढ़ते नजर आ रहे है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वान ने ऋषभ पंत के मजे लिए है। टीम इंडिया की जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने भी पंत की विकेटकीपिंग की तारीफ की, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि एक टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन से पंत अच्छे विकेटकीपर नहीं बन सकते।

पंत ने दूसरे टेस्ट में दो जबर्दस्त कैच लपके और दो सुपरफास्ट स्टंपिंग भी की। इसके बाद से क्रिकेट फैन्स और क्रिकेट पंडित उनकी विकेटकीपिंग की तारीफ कर रहे हैं। वॉन ने क्रिकबज पर कहा, ‘मैं सच कहूंगा, टीम इंडिया के लिए बड़ा पॉजिटिव प्वॉइंट ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग रही। मुझे लगता है कि यह टीम इंडिया के लिए बड़ा सवाल था। क्या वह लंबे समय तक बेस्ट टीम बने रह सकते हैं? अगर आपका विकेटकीपर कैच टपकाता है तो आप बेस्ट नहीं बने रह सकते हैं, यह फैक्ट है। आपको अच्छा विकेटकीपर बनना होगा।’

 

पढ़ें :- पर्थ टेस्ट का दूसरा दिन भारत के नाम, टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए ठोंका 172 रन
Advertisement