MiG-21 Fighter Plane Crash: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का एक मिग-21 लड़ाकू विमान (MiG-21 Fighter Plane) राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) के भीमड़ा गांव (Bhimda Village) में क्रैश हो गया है। इस दुर्धटना में दो पायलट शहीद हो गए। देश और दुनिया में इस खबर को लेकर तहलका मच गया है। लोग मिग 21 एयरक्राफ्ट (MiG-21 Fighter Plane) पर सवाल उठा रहे हैं। समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये धमाका बहुत ही जबर्दस्त था। इस धमाके की आवाज़ 8 किमी तक सुनाई दी। साथ ही साथ लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
At 9:10 pm this evening, an IAF MiG 21 trainer aircraft met with an accident in the western sector during a training sortie.
Both pilots sustained fatal injuries.— Indian Air Force (@IAF_MCC) July 28, 2022
फिलहाल वायुसेना इस घटना की जांच-पड़ताल में लगी हुई है। इस घटना के बाद 100 से ज्यादा जवान और एयरफोर्स अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
गांव वालों के अनुसार, हमेशा की तरह लोग इस समय खाना खाकर सोने जा रहे थे, तभी आसमान से आग के गोले दिखाई दिए, जिसके बाद धमाकों की आवाज़ सुनाई दी। दुर्घटना स्थल पर पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने बताया कि मलबा पूरा भरा पड़ा हुआ है। देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने भी दुख व्यक्त किया है।
Deeply anguished by the loss of two Air Warriors due to an accident of IAF’s Mig-21 trainer aircraft near Barmer in Rajasthan. Their service to the nation will never be forgotten. My thoughts are with the bereaved families in this hour of sadness. https://t.co/avKi9YoMdo
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 28, 2022
इस विमान दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है। इसके साथ ही, जान गंवाने वालों के परिवार के प्रति शोक संवेदना जताई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी (Air Chief Air Chief Marshal VR Choudhary) से हादसे को लेकर बातचीत की है।