नई दिल्ली। म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मेंडले के पास गुरुवार बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से ये हादसा हुआ है।
पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा
शहर की अग्निशमन सेवा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए यह सूचना दी। म्यांमार सेना के स्वामित्व वाले म्यावाडी टेलीविजन स्टेशन की रिपोर्ट के अनुसार, विमान राजधानी नेपीडॉ (नैप्यीडॉ) से पायिन ओ ल्विन शहर के लिए उड़ान भर रहा था और जब यह जमीन को ओर आ रहा था, तभी यह एक स्टील प्लांट से लगभग 300 मीटर (984 फीट) दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक सैन्य विमान में छह सैन्यकर्मी और कुछ बौद्ध भिक्षु भी थे, जो एक बौद्ध मठ में आयोजित एक समारोह में शामिल होने वाले थे। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में विमान का पायलट और एक यात्री बच गया है, जिसे सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।