Milkipur By Election Voting: यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान जारी है। इस चुनाव में भाजपा के भाजपा के चंद्रभानु पासवान और समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद के बीच कड़ी टक्कर है। वहीं, वोटिंग के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस पर मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया है।
पढ़ें :- यूपी में दो पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, 23 जनवरी से इन जिलों में बारिश का ओलावृष्टि अलर्ट
अखिलेश यादव ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।’
बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के चंद्रभानु पासवान और सपा के अजीत प्रसाद के अलावा, मौलिक अधिकार पार्टी के रामनरेश चौधरी, राष्ट्रीय जनवादी की सुनीता, आजाद समाज पार्टी के संतोष कुमार, अरविंद कुमार, कंचनलता, भोलानाथ, वेद प्रकाश व संजय पासी भी चुनाव मैदान में हैं। वहीं, पुरुष मतदाता एक लाख 92 हजार 984 और महिला मतदाता एक लाख 77 हजार 838 हैं। सुबह नौ बजे तक 13.24 फीसदी मतदान हो चुका है।