सोनौली महराजगंज:विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी आज नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे। भारत- नेपाल सीमा के अंतर्राष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली में व्यापारियों द्वारा उनका भव्य स्वागत और सम्मान किया जाएगा। उसके उपरांत वह नौतनवा डाक बंगले में कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे। जनता की समस्याओं को भी सुनेंगे।
पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी
उक्त बातें आज मंगलवार की सुबह सोनाली स्थित नेपाल फैशन की दुकान पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल सोनौली के अध्यक्ष बबलू सिंह,भाजपा नेता सोनौली अखिलेश त्रिपाठी व्यापारी नेता प्रताप मद्धेशिया ने संयुक्त रूप से बताया कि आज मंगलवार को दिन में करीब 12:00 क्षेत्रीय विधायक ऋषि त्रिपाठी का सोनौली के व्यापारीयो द्वारा भव्य स्वागत कर उनका सम्मान किया जाना है। जिसके लिए व्यापारी पूरी तैयारी कर रखे हैं।
भाजपा नेता अखिलेश त्रिपाठी ने यह भी बताया है कि विधायक जी नौतनवा क्षेत्र भ्रमण भी कर सकते हैं। इसके उपरांत नौतनवा डाक बंगले में स्थानीय कार्यकर्ताओं स्थानीय नगर निकाय चुनाव को लेकर बातचीत एवं जनता की समस्याओं को सुनेंगे और उसका निदान कराएंगे।
विधायक आज पूरा दिन नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में व्यतीत कर लोगों से मिलेंगे।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट