Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. MNS ने लगाए Amitabh Bachchan के बंगले पर पोस्टर, लिखा कुछ ऐसा देख उड़ जाएंगे होश

MNS ने लगाए Amitabh Bachchan के बंगले पर पोस्टर, लिखा कुछ ऐसा देख उड़ जाएंगे होश

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: बॉलीवुड अमिताभ बच्चन के घर के सामने एमएनएस (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) ने पोस्टर लगाकर खास अपील की है। दरअसल मुंबई महानगरपालिका बिग बी के जुहू स्थित बंगले ‘प्रतीक्षा’ की एक तरफ की दीवार तोड़कर सड़क चौड़ी करने की तैयारी कर रही है।

पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'

दरअसल, जिसके चलते एमएनएस ने उनके घर के सामने एक पोस्टर लगाकर दीवार तोड़ने में सहयोग दिखाने की अपील की है।’ अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स नाउ की खबर के अनुसार पोस्टर पर अमिताभ बच्चन की तस्वीर के साथ एमएनएस ने पोस्टर पर लिखा है कि वह ‘प्रतीक्षा’ कर रहे हैं कि बड़े दिल वाले बिग बी सड़क को चौड़ा करने में मदद करेंगे।

गौरतलब है कि ‘प्रतीक्षा’ बंगले की दीवार तोड़ने के लिए 2017 में ही अमिताभ बच्चन को बीएमसी ने नोटिस भेज दिया था, लेकिन बच्चन ने इस नोटिस का जवाब अभी तक नहीं दिया है।

बीएमसी ने मुंबई उपनगरीय कलेक्ट्रेट के सर्वे अधिकारियों को ‘प्रतीक्षा’ बंगले के तोड़े जाने वाले हिस्से को चिन्हिंत करने के निर्देश दे दिए हैं। इस बंगले की दीवार संत ज्ञानेश्वर मार्ग को चौड़ा करने के लिए तोड़ी जा रही है। यह मार्ग ‘प्रतीक्षा’ बंगले से शुरू होकर एस्कॉन मंदिर की ओर जाता है। जुहू के संत ज्ञानेश्वर मार्ग की चौड़ाई फिलहाल सिर्फ 45 फुट है। बीएमसी इसकी चौड़ाई बढ़ाकर 60 फुट करना चाहती है, ताकि यहां आए दिन लगने वाले जाम से छुटकारा मिल सके।


इस रोड चौड़ीकरण के दायरे में दो बंगले आ रहे हैं। ‘प्रतीक्षा’ जुहू में बच्चन परिवार द्वारा खरीदा गया यह पहला बंगला है। इसके अलावा इसी क्षेत्र में अमिताभ के तीन और बंगले हैं। विले पार्ले से जेडब्ल्यू मैरिएट की ओर जाने वाले मार्ग पर उनका दूसरा बंगला ‘जलसा’ स्थित है, जिसमें पूरा बच्चन परिवार रहता है। अपने प्रशंसकों को दर्शन भी वह इसी बंगले की बालकनी से देते हैं। उनका तीसरा बंगला ‘जनक’ भी जलसा से चंद कदमों की दूरी पर है, जिसका उपयोग कार्यालय के रूप में किया जाता है।

 

Advertisement