नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी (Congress Party) अपने अधिकारिक एक्स पोस्ट पर बुधवार को रेलवे की सुविधाओं में कमी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस ने लिखा कि मोदी सरकार (Modi Government) ने रेलवे को तबाह कर दिया है। कहा कि कभी गरीबों की सवारी कही जाने वाली रेल आज गरीबों की पहुंच से दूर हो गई है।
पढ़ें :- सरकारी आवास पर कब्जा, पत्नी और रिश्तेदारों की फर्म पर करता रहा ठेकेदारी, मुकेश श्रीवास्तव के भाई अजय पर लगे थे ये सनसनीखेज आरोप
कांग्रेस ने कहा कि नरेंद्र मोदी और ‘रील मंत्री’ अभी तक ये समझ नहीं पाए हैं कि रेलवे महज यात्रा का साधन नहीं, बल्कि गरीब और आम जनता की ‘लाइफ लाइन’ है। आज भारतीय रेल बेहद महंगे किराए, यात्रा में घंटों की देरी, असुरक्षा और लापरवाही की मिसाल बन चुकी है। वहीं रेलवे में खाली पड़े पदों और घटते सुरक्षा बजट ने भी रेलवे के प्रति सरकार की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मोदी सरकार ने रेलवे को तबाह कर दिया है।
कभी गरीबों की सवारी कही जाने वाली रेल आज गरीबों की पहुंच से दूर हो गई है।
नरेंद्र मोदी और 'रील मंत्री' अभी तक ये समझ नहीं पाए हैं कि रेलवे महज यात्रा का साधन नहीं, बल्कि गरीब और आम जनता की 'लाइफ लाइन' है।
पढ़ें :- 'जय बापू-जय भीम-जय संविधान' अभियान का कांग्रेस ने जारी किया पैम्फलेट, पवन खेड़ा बोले-BJP संवैधानिक और लोकतांत्रिक संस्थाओं की विरोधी
आज भारतीय रेल बेहद महंगे… pic.twitter.com/EDltrjaqk5
— Congress (@INCIndia) June 19, 2024
पार्टी ने दावा किया कि CAG की रिपोर्ट बताती है कि राष्ट्रीय रेल संरक्षा कोष (RRSK) के लिए करीब 20,000 करोड़ रुपए आने थे, लेकिन 4 साल बाद भी इस फंड में सिर्फ 4,225 करोड़ रुपए ही आए हैं। ऐसे में PM मोदी और ‘रील मंत्री’ से हमारे सवाल हैं।
पहला सवाल कि रेलवे में करीब 3 लाख पद खाली क्यों हैं? दूसरा सवाल रेलवे सुरक्षा आयोग यानी CRS को मजबूत क्यों नहीं किया गया? तीसरा सवाल राष्ट्रीय रेल संरक्षा कोष की फंडिंग 75% क्यों कम की गई? चौथा सवाल कि स्लीपर कोच से यात्रा करना इतना महंगा क्यों हुआ? पांचवा सवाल कि ट्रेनों में जनरल और स्लीपर कोच की संख्या क्यों घटाई गई? पार्टी ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि नरेंद्र मोदी, चुप्पी तोड़िए और जनता के सवालों के जवाब दीजिए।