नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार (Modi government) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मोदी सरकार पर बाल कल्याण के लिए बजट आवंटन को 50 प्रतिशत घटा कर देश के भविष्य को जोखिम में डालने का आरोप लगाया है।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
Modi Govt has jeopardised India’s future by halving the budget for child welfare.
Compare this to the astronomical rise in income of Modi Mitrs- It’s easy to see who the Govt is working for.#KiskeAccheDin pic.twitter.com/FBWTzF2tql
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 21, 2022
पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…
सोमवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है कि, मोदी सरकार ने बाल कल्याण के बजट को आधा कर भारत के भविष्य को खतरे में डाल दिया है। इसकी तुलना मोदी मित्रों की आय में खगोलीय वृद्धि से करें-यह देखना आसान है कि सरकार किसके लिए काम कर रही है।