Budget: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को संसद में मोदी सरकार 3.0 का बजट पेश किया। इस बजट में सरकार ने किसान, महिलाओं, युवा, छात्रों समेत कई वर्गों के लिए बड़े ऐलान किए हैं। इस बजट के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार का बजट विकसित भारत की मज़बूत इमारत, विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने, देश का सर्वांगीण विकास, युवाओं महिलाओं ग़रीबों के उत्थान के लिए समर्पित शानदार बजट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री जी द्वारा प्रस्तुत बजट का स्वागत करता हूं।
पढ़ें :- नरेंद्र मोदी देश का पूरा धन खींचकर अंबानी और अडानी के हाथों में दे रहे हैं और गरीबों को भूखा मारना चाहते हैं: राहुल गांधी
इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा प्रस्तुत 18वीं लोकसभा का बजट 2024-25 में विशेष रूप से अन्नदाताओं, महिलाओं की समृद्धि, युवाओं के रोजगार, कौशल प्रशिक्षण, एमएसएमई और मध्यम वर्ग पर ध्यान केंद्रित करने वाला बजट है।
मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज मा0 वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी द्वारा प्रस्तुत 18वीं लोकसभा का बजट 2024-25 में विशेष रूप से अन्नदाताओं, महिलाओं की समृद्धि, युवाओं के रोजगार, कौशल प्रशिक्षण, एमएसएमई और मध्यम वर्ग पर ध्यान केंद्रित करने वाला बजट… pic.twitter.com/XkwIyzuhYE
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) July 23, 2024
पढ़ें :- BJP देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां बड़े पदों और बड़ी जिम्मेदारियों के लिए किसी विशेष परिवार से होना आवश्यक नहीं: नितिन नबीन
यह कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और लचीलापन, रोजगार एवं कौशल, समावेशी मानव संसाधन विकास एवं सामाजिक न्याय, विनिर्माण एवं सेवाएं, शहरी विकास, ऊर्जा संरक्षण, अवसंरचना, नवाचार, अनुसंधान एवं विकास और नई पीढ़ी के सुधार, चतुर्दिक समृद्धि एवं सशक्त विकास को समर्पित बजट है। जिसके लिए प्रधानमंत्री जी एवं वित्त मंत्री जी का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन।