Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Monsoon Update : यूपी लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में 30 की रात से दो अक्तूबर तक भारी बारिश के आसार

Monsoon Update : यूपी लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में 30 की रात से दो अक्तूबर तक भारी बारिश के आसार

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। मानसून (Monsoon) इस समय चला-चली की बेला में है। यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में एक हफ्ता और डेरा डालने के आसार बढ़ गए हैं। बता दें कि बीते 30 सितंबर की रात से दो अक्तूबर तक बारिश की संभावना है।

पढ़ें :- viral video: मौत से लड़ रहा शख्स KGMU में इलाज के लिए मांगता रहता जिंदगी की भीख, फिर भी नहीं मिला वेंटिलेटर, मौत

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह (Senior meteorologist Atul Kumar Singh) बताया कि बुधवार को चक्रवातीय दबाव (Cyclonic Pressure)के कारण कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय हुआ है। इसके कारण परिस्थितियां बारिश के अनुकूल हो रही हैं। इस कारण मानसून राजधानी में एक सप्ताह से ज्यादा ठहर सकता है।

राजधानी लखनऊ में बीते बुधवार को दोपहर में शहर के कुछ इलाकों में बारिश हुई। हजरतगंज, गोमतीनगर, राजाजीपुरम में बारिश हुई, तो बाकी जगह सूखा रहा। अतुल कुमार सिंह (Atul Kumar Singh)बताते हैं कि धूप के कारण वायुमंडल में स्थानीय अस्थिरता पैदा होती है, इसी वजह से कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश देखी गई।

Advertisement