Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद:सरकार की तरफ से छपे विज्ञापन में दिखने वाली महिला को अपनी माँ बता रहा युवक,आलाधिकारियों से लगाई अपनी माँ से मिलने की गुहार

मुरादाबाद:सरकार की तरफ से छपे विज्ञापन में दिखने वाली महिला को अपनी माँ बता रहा युवक,आलाधिकारियों से लगाई अपनी माँ से मिलने की गुहार

By रूपक त्यागी 
Updated Date

सवेरा योजना के विज्ञापन में छपी बुज़ुर्ग महिला की तस्वीर को देखकर मुरादाबाद के एक युवक ने महिला को अपनी गुमशुदा माँ बताकर पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा दिया है . युवक का दावा है की विज्ञापन में छपी तस्वीर उसकी गुमशुदा माँ की है . जो नवम्बर 2019 से लापता है . जिसकी गुमशदगी की रिपोर्ट थाना मंझोला में दर्ज है . युवक के दावे के बाद मुरादाबाद से लेकर लखनऊ तक पुलिस में हड़कम्प मच गया है और 31 दिसंबर को जारी हुए इस विज्ञापन की जाँच शुरू कर दी गयी है .

पढ़ें :- नसीम सोलंकी ने जेल में पति से की मुलाकात,जीत की मुबारकबाद दे रो पड़े इरफान

मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके के खुशहालपुर की बैंक कॉलोनी के रहने वाले बलराम सिंह का कहना है कि 31 दिसंबर, 2020 को समाचार पत्रों में सरकारी योजना सवेरा का विज्ञापन छपा था, उसमें मिशन शक्ति अभियान के तहत डॉयल-112 के तहत वृद्धजनों की मदद करने की जानकारी दी गई है, विज्ञापन में जिस वृद्धा की तस्वीर छपी थी, वह उनकी मां सीता देवी हैं, बलराम सिंह का दावा है कि मां नवंबर 2019 में घर से लापता हो गई थीं, 16 नबंवर 2019 को मझोला थाने में उन्होंने गुमशुदगी भी दर्ज कराई कराई थी लेकिन, पुलिस आज तक उसकी माँ को तलाश नहीं सकी है . अख़बार में विज्ञापन देखकर बलराम को इस बात की ख़ुशी हुई की उसकी गुमशुदा माँ जिंदा है, बलराम के पड़ोसी और परिवार वाले भी विज्ञापन में दिखाई दे रही महिला को सीता देवी ही बता रहे हैं . बलराम पिछले कई दिन से मझौला थाने रोज़ जा रहे हैं की उनकी माँ की कोई खबर मिले लेकिन बलराम का आरोप है की पुलिस वाले उसकी कोई मदद नहीं कर रहे हैं . वह अपनी माँ को ढूंड ढूंड कर थक चुका है अब विज्ञापन में माँ की तस्वीर होने का दावा करते हुए पुलिस से माँ का पता बताने की मांग कर रहा है ।

रिपोर्ट:-रूपक त्यागी

Advertisement