Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Moradabad News: कोचिंग सेंटर का शिक्षक करता था छेड़छाड़; तंग आकर छात्रा ने की सुसाइड की कोशिश

Moradabad News: कोचिंग सेंटर का शिक्षक करता था छेड़छाड़; तंग आकर छात्रा ने की सुसाइड की कोशिश

By Abhimanyu 
Updated Date

मुरादाबाद। दुनिया में गुरु का दर्जा मां बाप से भी बड़ा माना जाता है लेकिन अब गुरु ही छात्राओं को पढ़ाने की बजाय उनके साथ छेड़छाड़ करने लगे तो क्या ही कहने। एक ऐसा ही मामला मुरादाबाद से सामने आया है, जहां पर कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली छात्रा ने कोचिंग सेंटर के शिक्षक की छेड़छाड़ से तंग आकर जहरीले पदार्थ खा लिया। जिसके बाद छात्रा की हालत बिगड़ने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।

पढ़ें :- IND vs NZ Final ODI Live : आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा सीरीज डिसाइडर मैच, जानें- कब, कहां देख पाएंगे तीसरा वनडे

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र से है जहां कोचिंग सेंटर के शिक्षक यामीन ने कोचिंग सेंटर की छात्रा से छेड़छाड़ की। आरोपी टीचर से छात्रा इतनी तंग आ गई थी, उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया,मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी शिक्षक लगातार छात्रा पर खुद से बात करने और जबरन शादी करने का दवाब बना रहा था, इसी से आहत होकर छात्रा ने जहरीले पदार्थ खा लिया। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है, पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी यामीन के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में एक तहरीर प्राप्त हुई थी जिसमे छात्रा के भाई द्वारा बताए गया कि उसकी बहन एक कोचिंग सेंटर पर पढ़ाई करती है, जहां पर एक शिक्षक द्वारा उसे परेशान किया जा रहा था, इसी से आहत होकर उसने कीटनाशक खा लिया है,जिससे उसकी हालत खराब हो गई है सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया। मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया गया है,फिलहाल पीड़िता को हालत में सुधार है। साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं,जो भी तथ्य सामने आएंगे विधिक कार्रवाई कराई जाएगी।

(रिपोर्ट- रूपक त्यागी)

पढ़ें :- नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने ब्रह्मभोज में की शिरकत, दिवंगत आत्मा के प्रति जताई संवेदना
Advertisement