Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद: तबादले के बाद भी जमे हैं अधिशासी अभियंता अमित कादियान, मलाईदार कुर्सी से नहीं छूट रहा मोह

मुरादाबाद: तबादले के बाद भी जमे हैं अधिशासी अभियंता अमित कादियान, मलाईदार कुर्सी से नहीं छूट रहा मोह

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

मुरादाबाद। मुरादाबाद विकास प्राधिकार (MDA) के अधिशासी अभियंता अमित कादियान का कुर्सी से मोह नहीं छूट रहा है। ट्रांसफर के बाद भी वो मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की कुर्सी नहीं छोड़ना चाहते। पिछले 8 वर्षों से अमित कादियान एक ही जगह पर तैनात हैं। बताया जा रहा है कि, अमित कादियान मलाईदार कुर्सी नहीं छोड़ना चाहते हैं, जिसके कारण वो अभी भी वहीं पर तैनात हैं।

पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप

दरअसल, बीते 13 जून 2025 को इनका तबादल हुआ था। शासन द्वारा आदेश जारी किया गया था कि अधिशासी अभियंता अमित कादियान का तबादला हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण में कर दिया गया है, और उन्हें तुरंत पदमुक्त कर नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण करना है। इसके बावजूद अमित कादियान मलाईदार कुर्सी नहीं छोड़ना चाहते हैं। सूत्रों की माने तो इसके पीछे मोटी कमाई बताई जा रही है।

मलाईदार कुर्सी छोड़ने में लग रहा मोह
दरअसल, अमित कादियान काफी विवादों में भी रहे। सूत्रों ने बताया कि, कई ऐसी बिल्डिंगों के सील करने की प्रक्रिया में जमकर खेल किया गया। इसके साथ ही नक्सा पास करने में भी मोटी कमाई की गयी। कहा जा रहा है कि, ऐसे में अब अमित कादियान साहब को मलाईदार कुर्सी छोड़ने में मोह लग रहा है।

Advertisement