Moradabad News: मुरादाबाद में सोमवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गृह क्लेश के चलते अगवानपुर के मोहल्ला नियारियान निवासी सलीम ने पत्नी नरगिस का गला रेत दिया। पत्नी के लहूलुहान होने के बाद सलीम ने खुद चाकू से अपना गला रेतकर आत्महत्या कर ली।
पढ़ें :- चंद दिनों में करोड़पति बनने का ख्वाब दिखाते हैं सट्टेबाज, मुरदाबाद से लेकर गोवा-मुंबई तक फैला है इनका नेटवर्क
पुलिस ने गंभीर अवस्था में पत्नी नरगिस को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने सीओ अर्पित कपूर के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। जिसके बाद फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया, जांच पड़ताल के बाद फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने सलीम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम ले भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
वहीं, इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बेटियों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक राजमिस्त्री का कार्य करता था। जानकारी में बताया दोनों मे काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। आज सुबह काम पर जाते वक्त भी सलीम और नरगिस मे विवाद हो गया था जिसके बाद घर में पड़े चाकू से गुस्से में आकर सलीम ने पहले अपनी पत्नी नरगिस का गला रेता और उसके बाद चाकू से अपना गला रेतकर आत्माहत्या कर लिया। हादसे के बाद से पूरे इलाके मे हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्ट – रुपक त्यागी