मुरादाबाद:- मुरादाबाद के थाना गलशहीद पुलिस ने आज ऑटो लिफ्टर गैंग के तीन शातिरो को गिरफ्तार किया है. मुरादाबाद से बाइक चुरा कर आसपास के जनपदों में बेचने का काम करते थे. पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है जिस पर पहले से एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है. पुलिस ने इनके पास से 7 बाइक बरामद करते हुए अन्य सामान भी जब्त किया है.
पढ़ें :- माघमेला में साधु-संतों के साथ हुआ दुर्व्यवहार अक्षम्य, अगर यूपी के गृह सचिव किसी के निर्देश पर मनमानी कर रहे हैं तो ये है बहुत गलत: अखिलेश यादव
क्या है नाबालिग ऑटो लिफ्टर की कहानी :-
मुरादाबाद में पकडे गए ऑटो लिफ्टर में पकडे गए नाबालिग बहुत ही शतीर अपराधी है. नाबालिग ऑटो लिफ्टर के पहली बार पिछली बार जुलाई में गलशहीद थाने में चोरी की 7 बाइक के साथ पकड़ा गया था. इस जुलाई पहली बार जेल गए हुए एक साल पूरा हुआ था. एक बार फिर एक साल बाद गलशहीद थाने में 7 बाइक के साथ अपने दो साथियों के साथ पकड़ा गया. जब उसका आपराधिक रिकार्ड देखा तो गलशहीद इंस्पेक्टर सौरभ त्यागी हैरान रह गए. क्यूंकि पहली बार भी सौरभ त्यागी ने ही बाइक चोरी में जेल भेजा था. इन 12 महीनों में 12 से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज है. इस नाबालिग ऑटो लिफ्टर ने अपराध की दुनिया में कदम रखने के बाद इससे बाहर निकलने की जगह अपराध की दुनिया में धस्ता ही चला गया. अब भी जेल जाते समय उसका कहना था की मुझको बड़ी जेल मत भेजना बच्चा जेल भेजना क्यूंकि वहां मेरा भाई बंद है वहां मुझको कोई परेशानी नहीं होगी. इसकी बातों से और अपराध के रिकार्ड से लगता है इतनी छोटी उम्र में बाइक चुराना और जेल जाना इसके लिए कोई नयी बात नहीं है.
एसपी सिटी ने दी जानकारी :-
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि ये आरोपी बड़े ही शातिर किस्म के है. शाकिब और नदीम पर तो पहले से ही कई कई मुकदमे दर्ज है. जबकि जिस नाबालिग ऑटोलिटर को पकड़ा गया है. उस पर भी पूर्व से एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है. ये लोग मुरादाबाद के हर थाना क्षेत्र से बाइक चुरा कर दूसरे जनपदों में बेचने के काम मे लगे हुए थे. इनकी बरामदी से जो दो पहिया वाहन मिले है वो भी मुरादाबाद के कई थाना क्षेत्रों से चुराए गए है.
पढ़ें :- Lucknow News : दिल्ली से बागडोगरा जा रही फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान की आपात लैंडिंग
सुशील कुमार सिंह
मुरादाबाद