MOTIVATIONAL POST: भारत और श्रीलंका(India and Srilanka) के बीच तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज खत्म हो चुकी है। वनडे सीरीज(One day) भारत ने 2-1 से अपने नाम की जबकि टी20 सीरीज में टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस दौरे के साथ नीतीश राणा(Nistish Rana) ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के सफर(Journy of International Cricket) का आगाज किया, लेकिन वह सफल नहीं रहे। नीतीश राणा ने इंस्टाग्राम पर इस दौरे को लेकर कुछ अहम बातें शेयर की हैं।
पढ़ें :- VHT 2024-25: महाराष्ट्र और कर्नाटक की टीमें विजय हजारे ट्रॉफी के सेमी-फाइनल में पहुंची; जानें- किससे होगी टक्कर
नीतीश राणा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘हमारा सोशल मीडिया(Socal Media) सिर्फ हमारी जीत शेयर करने के लिए नहीं है, बल्कि हमारी असफलताएं शेयर करने के लिए भी है। यह दौरा वैसा नहीं गया, जैसा मैंने प्लान किया था या जैसा मैंने सोचा था। लेकिन मैंने अपने पिछले तीन मैचों में काफी कुछ सीखा है। जबसे मैंने अपने हाथ में बैट उठाया है, तबसे मैंने हमेशा भाग्य से ज्यादा कड़ी मेहनत पर भरोसा किया है, इससे मैं रुकूंगा नहीं।