नई दिल्ली। मोटोरोला कंपनी ने भारत में अपनी G सीरीज के नए स्मार्टफोन Moto G52 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि यह भारत का सबसे पतला और हल्का हैंडसेट है।
पढ़ें :- आठ हजार रुपए से भी सस्ता मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं, तो Tecno ने लॉन्च किया शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन
इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है- 4GB+128GB और 6GB+128GB में। जिसकी कीमत 4जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है। वहीं, इसके 6जीबी रैम वाले वेरिएंट के लिए आपको 16,499 रुपये खर्च करने होंगे। इस फोन का सेल फ्लिपकार्ट पर 3 मई दोपहर से शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी फोन की खरीद पर HDFC बैंक के कार्ड होल्डर्स को 1 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी देगी।
बताया जा रहा है कि कंपनी ने इस फोन में काफी शानदार फिचर्स दे रही है। एसमें 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।