Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. मोटोरोला ने भारत में लांच किया Moto E7 Power, जानिए स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स

मोटोरोला ने भारत में लांच किया Moto E7 Power, जानिए स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: मोटोरोला ने अपना बजट हैंडसेट मोटो ई7 पॉवर भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। कंपनी ने 2 जीबी रैम/4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी/64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ इस फोन को भारत में लांच किया है। चूंकि ये एक बजट हैंडसेट है, इसलिए इसकी कीमत 8 हजार रुपये से भी कम है। ऐसे में ग्राहकों को कंपनी कम दाम में बेहतरीन फोन उपलब्ध करा रही है। 6.5 मैक्स विज़न एचडी+ डिस्प्ले वाले इस फोन को कंपनी ने भारत में ही बनाया है, जिसकी वजह से ये ‘मेड इन इंडिया’ है।

पढ़ें :- TRAI New Report: BSNL के लगातार बढ़ रहे यूजर्स; Airtel कर रहा रिकवरी, Jio-Vi को तगड़ा झटका

जानिए मोटो ई7 पॉवर की कीमत

मोटो ई7 पॉवर के 2 जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है, जबकि 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की बात करें तो इसके दाम 8,299 रुपये हैं। 26 फरवरी से इस फोन की सेल शुरू होनी है। ऐसे में ग्राहक फ्लिप्कार्ट के अलावा रिटेल आउटलेट्स से भी खरीद सकते हैं। मोटोरोला ब्लू और कोरल रेड कलर में हैंडसेट को लांच कर रही है।

ये हैं मोटो ई7 पॉवर के स्पेसिफिकेशन्स

6.5 इंच मैक्स विज़न एचडी+ डिस्प्ले इस फोन में दी गई है। 20:9 स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो है। यही नहीं, ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर मोटो ई7 पॉवर में दिया गया है। 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज फोन में दी गई है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक फोन की स्टोरेज बढ़ाई जा सकती है। सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर हैंडसेट में सिक्यॉरिटी के लिए दिया गया है।

पढ़ें :- Samsung Galaxy S25 Slim के लिए कुछ और महीनों का करना पड़ सकता है इंतजार! लॉन्च टाइमलाइन और फीचर्स आए सामने

13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो के साथ ड्यूल रियर कैमरा इस फोन में मौजूद है। 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए दिया गया है। रियर कैमरा पोर्ट्रेट मोड, पैनोरमा, फेस ब्यूटी, HDR जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा 4G VoLTE, टाइप-सी यूएसबी चार्जर और IP52 रेटिंग जैसी खूबियां मोटो ई7 पॉवर में दी गई हैं। इस फोन में 5000mAh बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। गूगल असिस्टेंट के लिए फोन में एक अलग बटन दिया गया है।

Advertisement