Controversy over 72 Hurons: आतंकवाद सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में चिंता का विषय बन चुका है। ऐसे में बॉलीवुड भी इस मुद्दे पर जमकर मूवी बना रहा है। बीते दिनों आतंकवाद पर आधारित मूवी ‘द केरल स्टोरी’ पर खूब बवाल हुआ। मूवी आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसने कमाई भी बहुत अच्छी की है।
पढ़ें :- करण जौहर ने ब्लेजर पैंट के साथ लेडीज पर्स कैरी कर कराया फोटोशूट, शेयर की तस्वीरें
आपको बता दें, अब आतंकवाद पर ‘केरल स्टोरी’ के बाद एक और मूवी ’72 हूरें’ आने वाली है। हाल ही में फिल्म का टीजर सामने आया है, इसमें उपरांत से बवाल मचना शुरू हो गया है।
मूवी की पूरी कहानी ‘केरल स्टोरी’ की ही तरह आतंकवाद के इर्द-गिर्द घूम रही है। जिस तरह लोगों के दिमाग को ब्रेनवॉश किया जाता है, वही सब मूवी में है। जिहाद के नाम पर लोग आतंकवाद का रास्ता भी अपना रहे है।
मूवी ’72 हूरें’
मूवी का पूरा निचोड़ ही इस बात पर है कि किस तरह आतंकियों को ट्रेनिंग के बीच भरोसा दिलाया जाता है कि मरने के उपरांत जन्नत में उनकी सेवा होगा। उनकी सेवा कोई और नहीं बल्कि 72 कुंवारी लड़कियां करने वाली है।
72 हूरे का अर्थ उन लड़कियों से है, जो कुंवारी हैं। इस्लाम के मुताबिक, हर शख्स जो जन्नत में जाता है, उसको 72 हूरें दी जाएंगी। मरते वक़्त उसकी भले कोई भी उम्र हो, लेकन मरने के उपरांत जन्नत में जाकर वो 30 बरस का होने वाला है। वहां उसकी आयु आगे नहीं बढ़ने वाली।