नई दिल्ली। फिल्म आदिपुरुष रिलीज के बाद से ही विवादों के केंद्र बनी हुई है। फिल्म के डायलॉग की खूब आलोचना हो रही है। इसका डायलॉग मनोज मुंतशिर ने लिखा है। दर्शक मनोज और फिल्म दोनों की खूब आलोचना कर रहे हैं। इसी बीच मनोज ने इस बार ऐसा बया दिया है कि उनकी परेशान और बढ़ गई है। बता दें कि एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हनुमान जी भगवान नहीं थे, वो भक्त थे। उन्हें भगवान तो लोगों ने बनाया है।
पढ़ें :- महाकुंभ में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम ने कहा-मां गंगा सभी के मनोरथ पूर्ण करें
ये कितना बड़ा जाहिल है
बता रहा है कि बजरंग बली भगवान नहीं है वो भक्त है लोगों ने उन्हें भगवान बना दिया है।मूर्खाधिराज मुंतशिर बजरंग बली रूद्र अवतार (शिव) के ग्याहरवें अवतार है । https://t.co/KL49p3argU
— Akhilesh P. Singh (@AkhileshPSingh) June 19, 2023
पढ़ें :- Monalisa ने रिवीलिंग ड्रेस पहन शेयर की हॉट फोटो, देखें तस्वीरें
मनोज मुंतशिर के इस बयान की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह (Akhilesh Pratap Singh) ने ट्वीट कर लिखा, ये कितना बड़ा जाहिल है। बता रहा है कि बजरंग बली भगवान नहीं है वो भक्त है लोगों ने उन्हें भगवान बना दिया है। मूर्खाधिराज मुंतशिर बजरंग बली रूद्र अवतार (शिव) के ग्याहरवें अवतार हैं।
भगवान राम को आदिपुरुष बता कर घटिया भाषा का प्रयोग करने वाले,
भाजपाईयो की यह करतूत और उस चुप्पी यह बताती है कि वो राम भक्त नहीं नाथूराम भक्त है।— Akhilesh P. Singh (@AkhileshPSingh) June 19, 2023
साथ ही उन्होंने भाजपा पर हमलावर होते लिखा, भगवान राम को आदिपुरुष बता कर घटिया भाषा का प्रयोग करने वाले, भाजपाइयों की यह करतूत और उस चुप्पी यह बताती है कि वो राम भक्त नहीं नाथूराम भक्त हैं।