भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह सहित 40 प्रचारकों के नाम शामिल हैं।
पढ़ें :- हरमनप्रीत सिंह ने खेल रत्न अवॉर्ड के लिए PM मोदी और खेल मंत्री का जताया आभार; जानें- टीम इंडिया के कप्तान ने क्या कहा
प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए भाजपा ने 228 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया है, जबकि कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। हालांकि, माना जा रहा है कि भाजपा शेष बची हुई सीटों पर जल्द ही प्रत्याशी उतारेगी। बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा, जबकि तीन दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।