MP Train Accident: एमपी में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है, दरअसल, शहडोल में दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। जिसके चलते इंजन में आग लग गई। वहीं इस घटना के तुरंत रेलवे ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू (Railway started rescue operation) कर दिया। अभी दो रेलकर्मियों के इंजन में फंसे होने की आशंका है।
पढ़ें :- इश्क में फंसे प्रदेश के सबसे ताकतवर नौकरशाह, पर्दाफाश न्यूज जल्द करेगा कई अहम खुलासे
आपको बता दें, वहीं इस हादसे की वजह से बिलासपुर-कटनी रूट की सभी ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं। घटना स्थल पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं, जो हादसे के कारणों की जांच कर रहे। साथ ही रूट को फिर से बहाल करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मालगाड़ी के कई डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गई, जबकि कुछ पटरी से उतर गए। रेलवे की टीम उनको हटाने का काम कर रही, ताकि जल्द से जल्द बाधित रूट को खोला जा सके।
जानकारी के मुताबिक सिंहपुर स्टेशन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। सुबह साढ़े 6 के आसपास दूसरी मालगाड़ी आई और उसने तेज से टक्कर मारी। जिससे ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। चश्मदीदों के मुताबिक बगल के ट्रैक पर जा रही मालगाड़ी को भी इस हादसे में नुकसान पहुंचा है।