Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. 2 FIR में यौन शोषण के 15 घिनौने आरोपों वाला सांसद ‘सुरक्षा कवच’ में महफ़ूज़, बृजभूषण सिंह को लेकर राहुल गांधी ने सरकार को घेरा

2 FIR में यौन शोषण के 15 घिनौने आरोपों वाला सांसद ‘सुरक्षा कवच’ में महफ़ूज़, बृजभूषण सिंह को लेकर राहुल गांधी ने सरकार को घेरा

By शिव मौर्या 
Updated Date

Wrestlers Protest: कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। महिला पहलवान बीते कई दिनों से बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई नहीं हुई है। विपक्षी दल के नेता भी इसको लेकर सरकार को घेरने में जुटे हैं। इस बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस मामले को लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ’25 अंतरराष्ट्रीय मेडल लाने वाली बेटियां-सड़कों पर न्याय की गुहार लगा रहीं! 2 FIR में यौन शोषण के 15 घिनौने आरोपों वाला सांसद-प्रधानमंत्री के ‘सुरक्षा कवच’ में महफ़ूज़! बेटियों के इन हालात की ज़िम्मेदार मोदी सरकार है’।

पढ़ें :- महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, नियुक्त किये पर्यवेक्षक

1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम भी आई समर्थन में
इस बीच भारत के पदकवीरों को 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों का समर्थन मिला है। इनमें कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और मदनलाल समेत कई दिग्गज क्रिकेटर्स शामिल हैं। इन सब ने एक साझा बयान जारी किया है और पहलवानों से मेडल को गंगा में न बहाने की अपील की है। अपने बयान में पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने कहा कि, पहलवानों के साथ जो हुआ वह दुखद है, लेकिन वह मेहनत से हासिल किए गए पदकों को गंगा में न बहाएं। 1983 की चैंपियन टीम ने कहा कि पहलवानों ने देश का मान बढ़ाया है। वह जल्दबाजी में कोई फैसला न लें। उम्मीद है कि पहलवानों की मांग सुनी जाएगी।

Advertisement