MPHC Recruitment: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सिविल जज जूनियर डिवीजन के पद पर वेकेंसी निकाली है. सिविल जज के पद पर कुल 138 भर्तियां है. इसके लिए आवेदन मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के पोर्टल mphc.gov.in पर जाकर करना है. एलएलबी डिग्री धारी युवाओ के लिए जज बनने का शानदार मौका है. इस भर्ती के लिए 18 दिसंबर को आवेदन की आखिरी दिनांक है. इसके बाद फॉर्म में करेक्शन 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक किया जा सकेगा.
पढ़ें :- NIACL Recruitment: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने कई पद पर निकली भर्ती, ये डिग्री वाले लास्ट डेट से पहले करें अप्लाई
सिविल जज के पद पर भर्ती के लिए होने वाली न्यायिक सेवा भर्ती प्रारंभिक परीक्षा रविवार 14 जनवरी 2024 को होगी. इसका रिजल्ट 26 फरवरी 2024 को जारी होगा. सिविल जज भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 977 रुपये है. जबकि दिव्यांग/एससी/एसटी कैटगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क ₹577 रुपये है. जज भर्ती के लिए आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड में जमा करना है.
वेतनमान
- मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सिविल जज (जूनियर डिवीजन) पद पर भर्ती होने के बाद वेतनमान 77840-136520 लेव जे-1 सैलरी मिलेगी.
आवश्यक योग्यता
- भारत का नागरिक होना चाहिए.
- चरित्र अच्छा होना चाहिए और ऐसा कोई शारीरिक दोष न हो जो नियुक्ति के आयोग्य ठहराता हो.
- मान्यता प्राप्त कॉलेज से एलएलबी की डिग्री ली होनी चाहिए.
- एलएलबी के बाद कोर्ट में कम से कम तीन साल प्रैक्टिस का अनुभव होना चाहिए.
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट सिविल जज भर्ती नोटिफिकेशन
आयु सीमा
सिविल जज बनने के लिए 1 जनवरी 2024 को आयु कम से कम 21 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए. एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम उम्र सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी.