लखनऊ। केंद्र की मोदी सरकार ने दीवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में डीए-डीआर की दरों में बढ़ोतरी पर मुहर लग गई है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने डीए की बढ़ी हुई दरों की घोषणा की है। इसके साथ ही मोदी सरकार ने किसानों की आमदनी और आर्थिक स्थिति बेहतर करने की दिशा में रबी की 6 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ा दिया है। कैबिनेट ने MSP में 2 फीसदी से लेकर 7 फीसदी तक की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। मोदी सरकार के इस फैसले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया है।
पढ़ें :- UP Legislature Session : गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर यूपी विधानसभा में हंगामा, सपा विधायकों ने जमकर की नारेबाजी
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनर्स के महंगाई राहत की दर में 04 फीसदी की वृद्धि का निर्णय अत्यंत अभिनंदनीय है।
शारदीय नवरात्रि के अवसर पर दीपावली सहित अन्य पर्वों के पूर्व…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 18, 2023
पढ़ें :- वन नेशन-वन इलेक्शन बिल सदन से पास कराना बड़ा मुश्किल, मोदी सरकार दो तिहाई बहुमत से है काफ़ी पीछे
मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए रबी की 06 फसलों पर MSP बढ़ाने का निर्णय अभिनंदनीय है। यह निर्णय ‘स्वावलंबी किसान-समर्थ किसान’ के संकल्प को पूर्ण करने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा। आभार प्रधानमंत्री जी।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए रबी की 06 फसलों पर MSP बढ़ाने का निर्णय अभिनंदनीय है।
यह निर्णय 'स्वावलंबी किसान-समर्थ किसान' के संकल्प को पूर्ण करने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा।
आभार प्रधानमंत्री जी!…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 18, 2023
पढ़ें :- मोदी सरकार पर कांग्रेस का जोरदार हमला, केसी वेणुगोपाल, बोले-भाजपा का मुख्य एजेंडा एक राष्ट्र-कोई चुनाव नहीं
इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते बढ़ाए जाने के फैसले का भी उन्होंने स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनर्स के महंगाई राहत की दर में 04 फीसदी की वृद्धि का निर्णय अत्यंत अभिनंदनीय है। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर दीपावली सहित अन्य पर्वों के पूर्व आज लाखों कर्मचारियों एवं पेंशन धारकों को इस उपहार हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी।