मुंबई: मुकेश खन्ना शायद ही कभी साल 2021 को भूल पाएंगे। एक ही महीने के अंदर उन्होंने अपने भाई-बहन दोनों को खो दिया। बड़ी बहन कमल कपूर ने हाल ही में दिल्ली में अंतिम सांस ली। कोविड-19 से रिकवर होने के बाद सीने में कंजेशन की समस्या से जूझने के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा। वहीं, बड़े भाई सतीश खन्ना कोरोना को मात देने के एक हफ्ते के बाद दुनिया से चले गए। अब बड़े भाई-बहन को एक ही महीने में खोने के बाद मुकेश खन्ना बेहद टूट गए हैं।
पढ़ें :- Pragya Jaiswal Picture: प्रज्ञा जैसवाल ने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें की शेयर, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन
मुकेश खन्ना इस समय सदमे में हैं। हाल ही मे उन्होंने कहा, ‘कल तक मेरे बारे में मौत की अफवाहें फैल रही थीं। मैं ठीक हूं और इस दुनिया में हूं ये बताने में मुझे दो से तीन घंटे लग गए।’ उन्होंने आगे इस बातचीत में कहा, ‘बड़ी बहन कमल कपूर 12 दिन में कोविड-19 से रिकवर होने के बाद सीने में कंजेशन के चलते चल बसीं, अब मेरे पास शब्द नहीं हैं। डॉक्टर्स ने हर संभव कोशिश की, लेकिन आखिर में वे उन्हें बचा न सके। मैंने बहन को खो दिया।’
१२ दिन में कोविड को हराने के बाद लंग्स के कंजेस्चन से वो हार गई। पता नहीं ऊपर वाला क्या हिसाब किताब कर रहा है। सचमुच मैं पहली बार ज़िंदगी में हिल गया हूँ।
अश्रुपूरित नमन,भावभीनी श्रद्धांजली पूरे परिवार की तरफ़ से। pic.twitter.com/yCEE3eFmzc— Mukesh Khanna (@actmukeshkhanna) May 12, 2021
पढ़ें :- Monalisa Hot Pictures: मोनालिसा ने शेयर की ब्लैक आउटफिट में हॉट पिक्चर्स, वायरल हुई तस्वीरें
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा दिमागी संतुलन अभी बेहतर नहीं है। वायरस तेजी से फैल रहा है और हमारे अपनों को छीन कर ले जा रहा है। एक महीने के भीतर मैंने भाई और बहन दोनों को खोया है। मुश्किल समय है और ऐसे में लोग मेरे निधन की भी अफवाह फैला रहे हैं।’ मुकेश खन्ना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम सभी को बस सावधानियां बरतनी चाहिए. परिवार को इस तरह खोना बहुत मुश्किल घड़ी है। मेरी बहन सभी से मिलना चाहती थी, लेकिन न मिल सकीं। ‘ मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि भाई सतीश खन्ना ने हार्ट अटैक के चलते दम तोड़ दिया था।
कल घंटो मैं मेरी मौत की झूठी ख़बर का सच बताने का संघर्ष करता रहा। लेकिन मुझे पता नहीं था कि एक भयंकर सच मेरे ऊपर मँडरा रहा है।आज मेरी इकलौती बड़ी बहन कमल कपूर का दिल्ली में निधन हो गय, उनके निधन से काफी मर्माहत हूँ ,हम सब परिवार सकते में आ गये हैं । pic.twitter.com/CnC56fHJre
— Mukesh Khanna (@actmukeshkhanna) May 12, 2021
वह भी कोविड-19 से जंग जीतकर घर वापस लौटे थे। अपनी मौत की अफवाहों पर मुकेश खन्ना ने कहा कि मैं यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि लोग मेरे लिए इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपने पर्सनल लॉस से गुजर रहा हूं और लोग मेरी मौत की अफवाहें उड़ा रहे हैं. मुझे कई सारे फोन कॉल्स आने लगे। लोग पूछना चाह रहे थे कि मैं ठीक हूं या नहीं।