Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Mumbai Fire Broke Out: दुकान में लगी आग की चपेट में आया पूरा मकान; एक ही परिवार के सात लोगों की जलकर मौत

Mumbai Fire Broke Out: दुकान में लगी आग की चपेट में आया पूरा मकान; एक ही परिवार के सात लोगों की जलकर मौत

By Abhimanyu 
Updated Date

Mumbai Fire Broke Out: मुंबई के चेंबूर इलाके में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक दुकान में लगी आग ने पूरे मकान को चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की आग में झुलसकर मौत हो गयी। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।

पढ़ें :- महाराष्ट्र के परभणी में संविधान के अपमान को लेकर बवाल, आगजनी के बाद पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

बीएमसी के मुताबिक, यह घटना सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर चेंबूर इलाके की सिद्धार्थ कॉलोनी में हुई। आग सबसे पहले मकान के ग्राउंड फ्लोर की दुकान में बिजली के तारों और अन्य उपकरणों में लगी। इसके बाद आग ने ऊपरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिसका इस्तेमाल आवास के रूप में किया जाता था। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस घटना में पांच लोग झुलस गए। उन्हें राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान पारिस गुप्ता (7 वर्षीय), नरेंद्र गुप्ता (10 वर्षीय), मंजू प्रेम गुप्ता (30 वर्षीय), प्रेम गुप्ता (30 वर्षीय), अनिता गुप्ता (30 वर्षीय), विधि चेदीराम गुप्ता (15 वर्षीय) और गीता देवी धर्मदेव गुप्ता (60 वर्षीय) के रूप में हुई है।

Advertisement