Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर Param Bir Singh और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर Param Bir Singh और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। महाराष्ट्र के गोरेगांव कथित रंगदारी मामले में परमबीर सिंह (Param Bir Singh) , सचिन वाजे(Sachin Waze), अल्पेश पटेल और सुमित सिंह के खिलाफ मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट (Mumbai Police Crime Branch Unit) ने 400 पन्नों की शनिवार को चार्जशीट दाखिल (File Chargesheet)  की गई है। सिंह और वाज़े को मामले की अगली तारीख पर एक-एक प्रति दी जाएगी। यह जानकारी विशेष लोक अभियोजक (Special Public Prosecutor) अधिवक्ता शेखर जगताप (Advocate Shekhar Jagtap) ने दी है।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट (Mumbai Police Crime Branch Unit) 11 ने गोरेगांव कथित रंगदारी मामले में शुक्रवार को पूर्व पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह (Param Bir Singh) और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल (File Chargesheet) की है। बता दें कि श्री सिंह ने पिछले हफ्ते मामले में अपना बयान दर्ज कराया था। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट(Mumbai Police Crime Branch Unit)  11 ने एस्प्लेनेड कोर्ट में पूर्व पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह (former police commissioner Param Bir Singh) और सचिन वाजे समेत तीन अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। गोरेगांव कथित रंगदारी मामले में चार्जशीट दाखिल (File Chargesheet)  है।

Advertisement