नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के तेज संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए मंगलवार को ‘ब्रेक द चेन’ अभियान लॉन्च किया गया है। कोरोना के संक्रमण ने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई को भी अपनी चपेट में ले लिया है। इसके तहत कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं, जो आज 14 अप्रैल से लागू होंगी। इस बीच मुंबई सिविक चीफ आईएस चहल ने कहा है कि घरों में काम करने वालों को आवाजाही की इजाजत होगी। उन्हें प्रतिबंधों से बाहर रखा जाएगा।
पढ़ें :- महाराष्ट्र में ईद के जश्न से पहले मस्जिद में ब्लास्ट,जिलेटिन की छड़ें मिली, दो आरोपी गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस अवधि के दौरान घरेलू कामों में सहयोग करने वालों को यात्रा करने और काम करने की अनुमति दी जाएगी। बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा कि मुंबई के निवासियों के लिए स्पष्टीकरण के रूप में नए सिरे से आदेश जारी किए जाएंगे।
देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इस बीच सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है।