Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Arshad Warsi बहुत जल्द इस सीरियल में आयेंगे नजर, 6 साल बाद फिर पर्दे पर आयेंगे नजर

Arshad Warsi बहुत जल्द इस सीरियल में आयेंगे नजर, 6 साल बाद फिर पर्दे पर आयेंगे नजर

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: टीवी रियलिटी शो झलक दिखलाजा शो (Jhalak Dikhlaja Show) का नया सीजन जल्द ही आने वाला है. वहीं इस बार भी शो में फराह खान और मलायका अरोड़ा जज की कुर्सी पर नजर आयेंगे इतना ही नहीं तीसरे जज की कुर्सी पर एक्टर अरशद वारसी (Arshad Warsi) नजर आएंगे. खबरों के मुताबिक अरशद वारसी 6 साल बाद टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं.

पढ़ें :- Former PM Manmohan Singh पर बनी फिल्म ने कमाए थे करोड़ों, साथ ही रहा विवादों से पुराना नाता

आपको बता दें, वह आखिरी बार 2017 में शो सबसे बड़ा कलाकार में देखा गया था. इस शो में भी वह जज थे. उन्होंने झलक दिखलाजा के सूत्र के हवाले से लिखा- हम अरशद को शो में पाकर खुश हैं. निर्णायक पैनल एकदम सही है. हम प्रतियोगियों की सूची को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं. शो का पहला प्रोमो अगले हफ्ते शूट किया जा सकता है.

हालांकि, इस खबर को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. इसके अलावा अरशद रज्जमाताज़ (2001), सबसे पसंदीदा कौन (2003), बिग बॉस (2006) और जरा नचके दिखा (2010) में नजर आए थे. उन्होंने करिश्मा और ईशान: सपनों को आवाज दो शो में भी काम किया है.


शो के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस लिस्ट में एक्टर शोएब इब्राहिम का नाम सामने आ रहा है. हाल ही में शोएब ने अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की थी. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि प्रोजेक्ट क्या था. फिर बाद में खबर आई कि शोएब झलक दिखलाजा में नजर आएंगे. उन्होंने डांस की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। शो में शोएब की एंट्री को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

Advertisement