Murder: कलयुगी पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। पलवल पुलिस (Palwal Police) ने इस वारदात का खुलासा कर ते हुए मृतक की पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने योजना के तहत कार से टक्कर मारकर वारदात को अंजाम दिया था। वहीं, इस वारदात से पहले मृतक टीचर की रेकी करने वाला आरोपी अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
पढ़ें :- समाजवादी पार्टी की बौखलाहट और हताशा उपचुनाव में साफ दिख रही : केशव मौर्य
पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत (SP Deepak Gehlawat) ने बताया कि मीतरोल गांव निवासी गजेंद्र सिंह (Gajendra Singh) टीचर था। वो 28 सितंबर की सुबह बाइक से गुदराना गांव में अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। तभी मुंडकटी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर उन्हें पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी, जिससे गजेंद्र सिंह (Gajendra Singh) की मौत हो गई थी।
पलवल। डिटेक्टिव स्टाफ पलवल ने प्रेम प्रसंग के चलते पति की हत्या करने में पत्नी व प्रेमी सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पत्नी महिला आरोपी को पेश अदालत कर किया जेल की सलाखों के पीछे वही गिरफ्तार दोनों पुरुष आरोपियों को लिया 1 दिन के पुलिस रिमांड पर#SP_पलवल ने की प्रेस वार्ता pic.twitter.com/k1gYCIIXk6
— People's Police-Palwal Police (@palwalpolice) October 11, 2021
पढ़ें :- UP By Election : चुनाव आयोग ने गाइडलाइंस का अनुपालन न करने पर लिया बड़ा एक्शन,यूपी में पांच पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
वहीं, इस पर उसके परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की थी। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सामने आया कि एक एसयूवी कार तेज रफ्तार से गजेंद्र सिंह की बाइक को टक्कर मारकर फरार हो जाती है। पुलिस से मामले की जांच के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों ने अपना नाम रोहताश पुत्र मोहन सिंह निवासी मीतरोल गांव व दीपक पुत्र दयाराम निवासी श्रीनगर गांव बताया। रोहताश ने बताया कि उसका पिछले चार-पांच सालों से मृतक टीचर गजेंद्र के घर पर आना-जाना था।
करीब दो साल से टीचर गजेंद्र की पत्नी से उसके अवैध संबंध बन गए थे। इसकी जानकारी गजेंद्र सिंह को हो गयी थी तो वो पत्नी के साथ मारपीट करता था इस पर पत्नी ने प्रेमी रोहताश और उसके दोस्त दीपक तथा एक अन्य साथी के साथ मिलकर अपने पति गजेंद्र सिंह की हत्या करा दी।