अंबेडकरनगर। बहुचर्चित सगे भाइयों के हत्याकांड में अंबेडकरनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दोहरे हत्याकांड में अभी तक पांच आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त अमित सिंह पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था, जिसको बेवाना की पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
पढ़ें :- ग्रेटर नोएडा में अस्पताल की बड़ी लापरवाही, महिला के पेट में ऑपरेशन के दौरान छोड़ दिया कपड़ा
आरोपी के पास से एक तमंचा और बाइक बरामद हुआ है। वहीं, उसके पिता जगदंबा सिंह को और नागेंद्र पांडे को मुबारकपुर के पास महारामपुर मोड़ पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था। इस घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
अंबेडकर नगर पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्रा तथा राजेसुलतानपुर के थाना अध्यक्ष पीएन तिवारी ने आरोपियों की गिरफ्तारी में बड़ी भूमिका निभाई है।
पढ़ें :- Lucknow News: रेलवे ट्रैक पर लोहे का दरवाजा रखने वाले तीनों युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि, पर्दाफाश ने पहले ही बता दिया था कि दोहरे हत्याकांड में आरोपियों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा जाएगा। वहीं, इस बीच दोहरे हत्याकांड मारे गए सगे भाइयों की पत्नियों ने अन्न जल त्याग रखा है और आरोपियों के एनकाउंटर की मांग पर अड़ी हुई हैं।
रिपोर्ट—अजय कुमार तिवारी