Murder: यूपी के बरेली (Bareilly) में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां पर नाबालिग प्रेमिका के गर्भवती होने पर प्रेमी ने उसकी निर्मम तरीके से हत्याकर दी, जिसके बाद शव को जंगल में फेंकर फरार हो गया। वारदात की जानकारी होने पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस ने मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।
पढ़ें :- महाकुंभ में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम ने कहा-मां गंगा सभी के मनोरथ पूर्ण करें
आरोपी ने बताया कि समाजिक डर और मृतका शादी का दबाव बना रही थी, जिसके कारण उसने ये वारदात की। पुलिस के मुताबिक, आरोपी भगवत शरण गुलडिया का निवासी है, जिसका गांव के ही एक नाबलिग युवती से उसका प्रेम प्रसंग था। बताया जा रहा है कि युवती इस दौरान गर्भवती हो गयी थी।
गर्भवती होने पर युवती लगातार शादी का दबाव बना रही थी। उधर इस मामले को लेकर भगवत शरण को समाज का भी डर सताने लगा था। इसको लेकर आरोपी प्रेमिका को शादी के बहाने से बुलाया और सुनसान जगह पर ले जाकर रस्सी से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंकर फरार हो गया।
उधर, वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने भगवत शरण की तलाश कर दी। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसने अपना जुर्म कबूल किया।